उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Negligence in all weather road: निर्माण एजेंसी की लापरवाही से 25 गांवों के लोग परेशान, रास्ता तोड़ा - all weather road making agency

टिहरी में ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी एजेंसी की बड़ी लापरवाही लोगों के लिए सिरदर्द बन गयी है. संपर्क पैदल मार्ग ऑल वेदर रोड की चपेट में आने से जर्जर हो गया है. जिससे 25 गांवों के लोगों को आए दिन आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जिम्मेदार उनकी सुध नहीं ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 11:29 AM IST

टिहरी में निर्माण एजेंसी की लापरवाही से गांवों का रास्ता टूटा

टिहरी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर थौलधार ब्लॉक के बोरसारी गांव के आसपास 25 गांवों को जाने वाला पैदल रास्ता ऑल वेदर सड़क निर्माण के चलते टूट गया है. सड़क टूटने से ग्रामीण परेशान हैं, ग्रामीणों ने ऑल वेदर रोड के तहत काम करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ऑल वेदर रोड का कार्य बना सिरदर्द:लोगों का कहना है कि ऑल वेदर रोड में काम करने वाली एजेंसी के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिससे 25 गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्ता पूरी तरह से टूट गया है. ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. साथ ही पूरा मार्ग भूस्खलन की जद में आ गया है. ग्राम प्रधान सुरेंद्र राणा ने बताया कि 25 गांवों के ग्रामीण 1 साल से शासन-प्रशासन के चक्कर काट कर थक गए हैं. लेकिन किसी ने भी रास्ते की सुध नहीं ली. पिछले 1 साल से ग्रामीण टूटे-फूटे रास्ते से गुजर कर जान जोखिम में डालकर सड़क तक पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-Memorandum To CM: मसूरी के ट्रेडर्स ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस की टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जांच की मांग

मार्ग जर्जर होने से ग्रामीण परेशान:अगर गांव का कोई भी व्यक्ति बीमार होता है, तो उसे इसी खस्ताहाल मार्ग से पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि बोरसारी के गांव के आसपास 25 गांवों के लोग इसी पैदल रास्ते से सड़क तक पहुंचते हैं. लेकिन ऑल वेदर रोड पर काम करने वाली एजेंसी मानकों को ताक पर रख कार्य कर रही है. वहीं इस मुद्दे पर टिहरी जिला अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जल्द पैदल रास्ता बनाने के लिए सर्वे टीम बना दी है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद तुरंत 25 गांवों के लिए रास्ता बनाया जाएगा. साथ ही कह कि इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details