उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड की कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, तहसील परिसर में दिया धरना

चारधाम सड़क परियोजना के तहत निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार कंपनी के खिलाफ प्रभावित ने तहसील परिसर मे सांकेतिक धरना दिया.

all-weather-road-affected-protest
तहसील परिसर में दिया धरना

By

Published : Oct 31, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:02 PM IST

धनोल्टी: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट चारधाम सड़क परियोजना के तहत निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार कंपनी के तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने मोर्चा खोल दिया. इसी कड़ी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 से प्रभावित काश्तकारों ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तहसील परिसर कण्डीसौंण में सांकेतिक धरना दिया.

प्रभावितों ने कहा निर्माण कार्य मे लगी ठेकेदार कंपनी डंपिंग जोन का सही व्यवस्था न करके जगह-जगह मलबे को डंप कर लोगों की निजि भूमि एवं वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही गांव के चरवाहे के रास्ते, प्राकृतिक जल स्रोतों के रास्ते, गांव को आपस मे जोड़ने वाले रास्तों को भी क्षतिग्रस्त करने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया है.

ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनी के खिलाफ धरना

ये भी पढ़ें:इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा सरकार चारधाम परियोजना का खूब ढोल पीट रही हैं, लेकिन इस योजना से प्रभावितों की जमीन एवं कृषि खेती को नुकसान पहुंच रहा है. लोगों के भवनों को खतरा पैदा हो गया है. आखिर उन लोगों की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी किसकी है. हमने इस संबंध में तहसीलदार, एसडीएम, डीएम और सीएम तक को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोरे आश्वासन ही दिए गया है.

बीआरओ अधिकारी प्रभावितों की समस्या सुनने और समाधान करने को कतई तैयार नहीं हैं. ऐसे मे आज हमारे द्वारा सांकेतिक धरना दिया जा रहा है. लगता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं, अगर जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details