देहरादून / श्रीनगर: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में कई संगठनों का विरोध जारी है. देश के अन्य राज्यों की तरह देवभूमि में भी यही हाल है. छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देहरादून में रैली निकाली. यूकेडी ने भी इस कानून को काला कानून की संज्ञा दी. श्रीनगर में AISA के कार्यकर्ताओं ने भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन किया.
देहरादून में एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन से एकत्रित होकर गांधी पार्क तक मार्च निकाला. पुलिस की अनुमति के बगैर छात्र-छात्राओं ने गांधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया. एनएसयूआई के इस धरना प्रदर्शन में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने भी प्रतिभाग किया था. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता पर यह कानून थोपा जा रहा है. इससे देश का माहौल खराब हो रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड गठन के 19 साल बाद भी सवाल बरकरार, किसानों की आय दोगुनी कर पाएगी सरकार ?