उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राणा के वायुसेना में महानिदेशक बनने पर जताई खुशी, बीजेपी विधायक ने बांटी मिठाईयां - एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा

एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है. जिससे उनके गांव में लोग काफी उत्साहित है.

tehri
विजय सिंह राणा

By

Published : Jan 10, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:17 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले विजय सिंह राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है, जिससे टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित है. प्रताप नगर से बीजेपी विधायक विजय सिंह पंवार शुक्रवार राणा के गांव नेल्डा गए, जहां उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और मिठाई बांटी.

विजय सिंह राणा के गांव में खुशी का माहौल

विधायक पंवार ने कहा कि प्रताप नगर में कई ऐसी प्रतिभाएं है, जो आगे जाकर किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ देश और प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. प्रताप नगर के लोगों को राणा पर गर्व है कि वे भारतीय वायुसेना में महानिदेशक बने हैं, जो आने वाली पीढ़ी के प्रेरणास्रोत होंगे.

मिठाई बांटते विधायक

पढ़ें- रहस्यों से भरा ये शिवमंदिर, दुनिया का एक मात्र पश्चिम दिशा के मुख्य द्वार वाला है देवस्थान

कौन है विजय सिंह राणा?
बता दें कि एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है. राणा के पिता नाम है कुंदन सिंह राणा है, जो वन रेंजर थे. उनकी आठवीं की पढ़ाई घुमेटीधार में हुई है. इसके बाद उन्होंने एकीकृत छात्र परीक्षा निकाली तो श्रीनगर चले गए. श्रीनगर से उन्होंने 9वीं 10वीं की. इसके बाद वे 12वीं करने के लिए घुमेटीधार इंटर कालेज आ गए. इसके बाद बीएससी करने के लिए वे उत्तरकाशी चले गए थे. इसके बाद उन्होंने पंत नगर यूनिवर्सिटी से एमएससी की. वहीं से उन्होंने पीएचडी भी की. 1983 में उनका उनका चयन सीडीएस में हो गया था और 1984 से उनका एयर फोर्स का करियर शुरू हो गया था.

विजय सिंह राणा को डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) के स्नातक हैं, जहां उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दी. वायु सलाहकार और रक्षा सेवा कमांडर स्टॉफ कॉलेज (DSCSC) लुस्का, जामिबिया में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने का रिकॉर्ड है. 2014 में राणा को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया. क्योंकि कारगिल ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रडार यूनिट की कमान संभाली थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ऑपरेशन पराक्रम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details