टिहरी:नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की क्वीली पट्टी के चाका पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Subodh Uniyal ) का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने यहां एक करोड़ 67 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल इनके निराकरण के निर्देश भी दिए.
इस मौके पर सुबोध उनियाल ने अपने 10 साल के विकास कार्यों को जनता के सामने भी रखा. उन्होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में धामी सरकार ने जिस तरह से विकास कार्यों की गंगा बहाई वह पूर्ववर्ती सरकार में नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. इसीलिए मैंने कांग्रेस का साथ छोड़ा और विकास रूपी भाजपा सरकार में आकर विकास कार्यों को तेजी देने का काम किया. उन्होंने कहा अगर लक्ष्य निर्धारित है तो सब कुछ संभव है.
सुबोध उनियाल ने कहा आज उत्तराखंड राज्य कृषि व बागवानी (Agriculture and Horticulture in uttarakhand) के क्षेत्र में देश में अव्वल राज्यों में से एक है और 2021-22 में पहले स्थान पर राज्य का नाम है. इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र व शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.