उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Khelo India Winter Games: पदक जीतने के बाद चौंधार गांव पहुंचे विजेता खिलाड़ी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत - Tehri Shalini in Khelo India Winter Games

खेलो इंडिया विंटर गेम्स में पदक जितने के बाद शालिनी और ऋषभ चौंधार गांव पहुंचे. जहां इलाके के लोगों ने दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया.

Khelo India Winter Games
पदक जीतने के बाद चौंधार गांव पहुंचे विजेता खिलाड़ी

By

Published : Mar 5, 2023, 7:09 PM IST

शालिनी और ऋषभ का हुआ भव्य स्वागत

टिहरी: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में संपन्न हुई राष्ट्रीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स व नेशनल विंटर गेम्स की स्नो स्कीइंग और स्नो शू प्रतियोगिता में टिहरी के खिलाड़ियों ने कमाल किया है. इन प्रतियोगिताओं में तीन-तीन पदक जीतने वाली प्रतापनगर ब्लॉक के चौंधार गांव निवासी शालिनी राणा और साथी खिलाड़ी ऋषभ रावत आज गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. लोगों ने फूलमाला पहनाकर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

बीते माह संपन्न हुई प्रतियोगिता में टिहरी जिले की शालिनी ने 400 मीटर, 800 मीटर और 10 हजार मीटर स्नो स्कीइंग और स्नो शू प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया. चौंधार गांव निवासी शालिनी वर्तमान में गांव के साथ-साथ देहरादून में निवासरत हैं. उनके पिता राम सिंह राणा सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि मां सरिता राणा गृहणी हैं.

पढ़ें-Uttarakhand Budget: विकास की लड़ाई अब किसके सहारे? पिछले बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए कई विभाग

शालिनी वर्तमान में एसजीआरआर स्कूल देहरादून में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं. शालिनी के बहन आंचल और भाई विवेक भी वहीं पढ़ाई करते हैं. रविवार को शालिनी और उनके साथ ही उक्त प्रतियोगिता में तीन पदक जीतने वाले पौड़ी के ऋषभ रावत का गांव पहुंचने पर लोगों ने ढोल-दमाऊं से भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्नो स्कीइंग का उन्हें बचपन से शौक रहा है. वह इसी क्षेत्र में करियर बनना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details