टिहरी: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में संपन्न हुई राष्ट्रीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स व नेशनल विंटर गेम्स की स्नो स्कीइंग और स्नो शू प्रतियोगिता में टिहरी के खिलाड़ियों ने कमाल किया है. इन प्रतियोगिताओं में तीन-तीन पदक जीतने वाली प्रतापनगर ब्लॉक के चौंधार गांव निवासी शालिनी राणा और साथी खिलाड़ी ऋषभ रावत आज गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. लोगों ने फूलमाला पहनाकर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.
बीते माह संपन्न हुई प्रतियोगिता में टिहरी जिले की शालिनी ने 400 मीटर, 800 मीटर और 10 हजार मीटर स्नो स्कीइंग और स्नो शू प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया. चौंधार गांव निवासी शालिनी वर्तमान में गांव के साथ-साथ देहरादून में निवासरत हैं. उनके पिता राम सिंह राणा सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि मां सरिता राणा गृहणी हैं.