उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रांसफर हुआ तो धरने पर बैठा डाककर्मी, अफसरों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप - डाककर्मी का धरना

डाकघर अधीक्षक कंचन सिंह चौहान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उनके द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. यह विभागीय प्रक्रिया है.

tehri
डाककर्मी ने उच्च अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरो

By

Published : Aug 10, 2021, 11:45 AM IST

टिहरी:नई टिहरी के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाककर्मी ने अपने उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप का आरोप लगाया है. मांगों के निस्तारण के लिए कर्मी ने डाकघर में धरना शुरू कर दिया है.

गौर हो कि जिला मुख्यालय नई टिहरी प्रधान डाकघर में डाककर्मी चैन सिंह चौहान ने अपनी मांगों के निराकरण को लेकर धरना शुरू कर दिया है. चैन सिंह ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा उनका स्थानांतरण अन्यत्र किया गया है, जबकि वह बीमारी से ग्रसित हैं. उनपर गलत आरोप लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

तबादले के विरोध में धरना

पढ़ें-उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्‍या दी छूट

उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण उन्हें धरने पर बैठने को विवश होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका धरना जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर डाकघर अधीक्षक कंचन सिंह चौहान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उनके द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. यह विभागीय प्रक्रिया है. उसी पर अमल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details