उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण, ग्रामीणों में रोष - Jaunpur Development News

पुल निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीण द्वारा पत्राचार के माध्यम से शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में खासा रोष है.

आपदा के 6 साल भाद भी नहीं बना पुल
आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण.

By

Published : Jul 11, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:06 PM IST

टिहरी: जौनपुर विकासखण्ड के लामकांडे के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. 2014 में आयी आपदा के कारण सौंग नदी पर बने 3 पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. लेकिन आपदा के 6 साल बीत जाने के बाद भी पुलों का निर्माण नहीं हो सका है. ऐसे में लोग नदी के बीचों-बीच पत्थरों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जो लोगों की नियति बन गई है.

आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण.

ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर कई बार उनके द्वारा पत्राचार के माध्यम से शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में खासा रोष है. बता दें कि, जौनपुर विकासखंड का क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील माना जाता है. बरसात के सीजन शुरू होते ही नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं ग्रामीणों की उपजाऊ खेती नदी के पार है. ऐसे में ग्रामीणों को धान की रोपाई के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27,114 केस दर्ज और 519 मौतें

वहीं ग्रामीणों का कहना कि पुल निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया. लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. जिससे लोगों को बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details