धनौल्टीःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने से लॉकडाउन जारी है. इसी कड़ी में तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने धनौल्टी बाजार समेत आसपास के गांवों सैनिटाइजर और मास्क बांटे. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों में दवाइयों का छिड़काव भी किया. वहीं, लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
प्रशासन ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क. एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से धनौल्टी क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की सुचारू रूप से आपूर्ति करवाई जा रही है. साथ ही हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा, लाचार ना रहे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व राशन और खाद्य आपूर्ति खत्म होने की खबरें भी फैला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशीः पहाड़ों में बर्फबारी का 'लॉकडाउन', ग्रामीण घरों में हुए कैद
उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, संबंधित राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों से बातचीत कर इस सूचना मांगी, लेकिन कहीं पर भी रसद की कमी नहीं पाई गई. ऐसे में इस तरह की झूठी खबरें भूलकर भी ना फैलाएं. ऐसा करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
साथ ही कहा कि किसी क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति की कमी होने पर आपदा कंट्रोल नंबर- 01376226236 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा थत्यूड़ ब्लॉक, नैनबाग तहसील और धनौल्टी समेत अपने पटवारी को भी सूचित कर सकते हैं. जिससे तत्काल सहायता मुहैया कराई जा सके.