टिहरी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप के जरिये लाखों का फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की थी.
आरोपियों ने एक फर्जी वॉट्सएप ग्रुप माइग्रेशन सोलर (UK)6 बनाया. जिसके जरिए घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की. इस संबंध में घनसाली थाने में 420/120 बी आईपीसी तथा 66 बी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक, थाना चम्बा पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी.
पढ़ें-भाजपा नेतृत्व के चलते तीरथ रावत मजाक के पात्र बन गए : हरीश रावत
सब कुछ था फर्जी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप पर शातिरों ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा. जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्राम पलायन आयोग का सदस्य बताया गया. साथ ही अपने फर्जी नाम व नंबर बताए गए थे. उसके बाद सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की गई.