उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: जंगल में आग लगाने वाले को वनकर्मियों ने पकड़ा - टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव

टिहरी जनपद में वनकर्मियों ने एक बुजुर्ग को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि मना करने के बाद भी बुजुर्ग ने जंगल में तीन जगहों पर आग लगाई थी.

Tehri forest Fire
Tehri forest Fire

By

Published : Apr 12, 2021, 3:02 PM IST

टिहरी:इन दिनों प्रदेश के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अब तक करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. इसी बीच टिहरी रेंज के तहत मोकरी कक्ष संख्या 6 में आग लगाते हुए पाटा गांव के एक बुजुर्ग को वन कर्मियों ने पकड़ा है. आग लगाते पकड़े जाने की जिले में यह पहली घटना है.

रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि दोपहर के बाद मोकरी कक्ष संख्या 6 में पाटा गांव निवासी बुजुर्ग बुद्धि लाल को जंगल में आग लगाते देखा गया. बुजुर्ग ने वनीकरण क्षेत्र में 3 जगह आग लगाई. चौकीदार के बार-बार रोकने के बाद भी बुजुर्ग नहीं माना. जिसके बाद वन कर्मियों ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. वन कर्मियों ने बताया कि बुजुर्ग नशे ही हालत में था. रेंजर डिमरी ने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से राय लेने के बाद आईपीसी की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.

पढ़ें-महाकुंभ में महानिर्वाणी ने अटल अखाड़े के साथ गंगा में किया शाही स्नान

डीएफओ डॉ कोको रोसे ने बताया कि इस साल अब तक आग की 187 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिससे से जनपद में 264 हेक्टर वन भूमि का नुकसान हो चुका है. इसी के साथ डीएम ईवा श्रीवास्तव का कहना है कि वनों में आग लगाने वालों से इसी तरह सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details