टिहरी:इन दिनों प्रदेश के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अब तक करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. इसी बीच टिहरी रेंज के तहत मोकरी कक्ष संख्या 6 में आग लगाते हुए पाटा गांव के एक बुजुर्ग को वन कर्मियों ने पकड़ा है. आग लगाते पकड़े जाने की जिले में यह पहली घटना है.
रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि दोपहर के बाद मोकरी कक्ष संख्या 6 में पाटा गांव निवासी बुजुर्ग बुद्धि लाल को जंगल में आग लगाते देखा गया. बुजुर्ग ने वनीकरण क्षेत्र में 3 जगह आग लगाई. चौकीदार के बार-बार रोकने के बाद भी बुजुर्ग नहीं माना. जिसके बाद वन कर्मियों ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. वन कर्मियों ने बताया कि बुजुर्ग नशे ही हालत में था. रेंजर डिमरी ने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से राय लेने के बाद आईपीसी की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.