टिहरी:घनसाली पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में लाखों के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने गबन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें मालगांव मथकुड़ी पोस्ट ऑफिस में नियुक्त डाकपाल बलदेव लाल आर्य पर धोखाधड़ी, गबन का आरोप लगाते हुए सुशील राज ने घनसाली थाने में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य ने वर्ष 2008 से दिनांक 08.01.2021 के मध्य पोस्ट ऑफिस मालगांव में पोओ के खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई ₹ 13,86,000 की धनराशि का गबन कर फर्जी रसीद बुक तैयार कर खाताधारकों को आवंटित की.
पढ़ें-ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण