उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कोठियाल, युवाओं से की बात

धनौल्टी में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें AAP के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से संवाद किया.

Dhanaulti
युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कोठियाल

By

Published : Aug 1, 2021, 10:35 PM IST

धनौल्टी: टिहरी के धनौल्टी विधानसभा में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने शिरकत की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में कोठियाल ने युवाओं से संवाद किया.

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने कोठियाल के समक्ष जौनपुर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे गंभीर और प्रमुख मुद्दों को उठाया, जिसपर कोठियाल ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में काफी सुधार लाने की जरूरत है. सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या गिरती जा रही है, तो वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बुरी दशा है. पहाड़ों के अस्पताल वर्तमान में केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं. सड़कें नहीं हैं. ऐसे में मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जिम, स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को अनुमति

कोठियाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक खोल कर उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश में सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में यूथ फाउंडेशन के माध्यम से अब तक 8 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं.

धीरे-धीरे और भी प्रशिक्षण केंद्र बढ़ाए जाएंगे. साथ ही लड़कियों के लिए भी अलग से प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे, जिसमें प्रशिक्षित युवक-युवतियां सेना में भर्ती हो कर देश सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि पलायन रोकने का एकमात्र समाधान यही है कि यहां पर पर्यटन के क्षेत्र को अधिक बढ़ावा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details