उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौरास में आप नेता अजय कोठियाल का रोड शो, PM से लेकर सीएम पर साधा निशाना - उत्तराखंड आम आदमी पार्टी

देवप्रयाग के चौरास में आप नेता अजय कोठियाल ने रोड शो किया. इस दौरान अजय कोठियाल ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी पर कई तीखे तंज कसे. वहीं, कोठियाल ने करीब 100 पूर्व सैनिकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Dec 5, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:08 PM IST

देवप्रयाग/श्रीनगरःआम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने देवप्रयाग के चौरास में रोड शो कर जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े होने की अपील की. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर तीखे तंज कसे.

आप नेता अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को गुमराह करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देहरादून में वे घोषणाएं की जो उन्होंने 2014 में की थी. लेकिन वे अब तक पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई हैं.

चौरास में आप नेता अजय कोठियाल का रोड शो

ये भी पढ़ेंः जनता तक न्याय पहुंचाने में उत्तराखंड अव्वल, बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के बेतुके कानून: रिजिजू

इसके साथ-साथ कर्नल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कीर्तिनगर से मढ़ी चौरास तक रोजगार रथ यात्रा भी निकाली. उसके बाद मढ़ी बाजार से मंच तक अजय कोठियाल के साथ सैकड़ों की भीड़ ने पद यात्रा निकाली. इस दौरान 100 पूर्व सैनिकों को सम्मान देकर शॉल भेंट कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details