देवप्रयाग/श्रीनगरःआम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने देवप्रयाग के चौरास में रोड शो कर जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े होने की अपील की. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर तीखे तंज कसे.
आप नेता अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को गुमराह करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देहरादून में वे घोषणाएं की जो उन्होंने 2014 में की थी. लेकिन वे अब तक पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई हैं.