उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: 10 दिनों से सड़क किनारे खड़ा है आंचल दूध का ATM वाहन - snowfall in Tehri

बर्फबारी के 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक इलाके में एटीएम दुग्ध वाहन की सेवा सुचारू नहीं की जा सकी है. जिससे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुग्ध विभाग के अधिकारी आंचल दुग्ध डेरी के संसाधनों के प्रति कितने गंभीर हैं.

aanchal-milk-atm-
सड़क किनारे खड़ा है आंचल दूध का ATM वाहन

By

Published : Jan 22, 2020, 8:58 PM IST

टिहरी: जिले में आंचल दुग्ध का एटीएम वाहन बीते कई दिनों से विधि विहार में सड़क के किनारे खड़ा है. बर्फबारी के दौरान दुग्ध वाहन के ऊपर एक पेड़ टूट कर गिर गया था, जिसके बाद से अबतक वाहन के गिरे पेड़ को नहीं हटाया जा सका है. वहीं, नई टिहरी और आस-पास के इलाकों में आंचल दूध की सप्लाई न होने से लोग परेशान हैं.

सड़क किनारे खड़ा आंचल दूध का ATM वाहन.

बर्फबारी के 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक इलाके में एटीएम दुग्ध वाहन की सेवा सुचारू नहीं की जा सकी है. जिससे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुग्ध विभाग के अधिकारी आंचल दुग्ध डेरी के संसाधनों के प्रति कितने गंभीर हैं.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
मामले में आंचल दुग्ध के प्रबंधक एके सिंह ने फोन पर बताया कि एटीएम वाहन में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसके कारण इसे सुचारु नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि विभाग की वित्तीय स्थिति अच्छी न होने के कारण भी वाहन की मरम्मत नहीं हो पाई है, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राणा ने कहा कि सरकार सरकारी धन के बर्बादी कर रही है. सरकारी संपत्ति का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details