टिहरी: जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल खेत की रखवाली के लिये मचान में बैठे व्यक्ति पर बिजली गिर गई. बिजली इतनी भीषण थी कि मचान जलकर राख हो गया. इसी में जलकर सूरज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
बता दें कि प्रदेश के टिहरी जिले में सूरज अपने खेत में मक्का की फसल की सुरक्षा के लिए किनारे बने मचान में गया था. वह जंगली जानवरों को खेत में आने से रोकने गया था. इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी. बिजली सीधे उस मचान पर गिरी जहां सूरज बैठा था. घटना में सूरज की मौके पर मौत हो गई.