उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग बुझाने में नाकाम - टिहरी जंगल आग समाचार

टिहरी के जंगल आग की चपेट में हैं. आग से वन संपदा नष्ट हो रही है. वन विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है.

Tehri
टिहरी

By

Published : Mar 26, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:11 AM IST

टिहरीःजिला मुख्यालय के समीप जाख और डोबरा पुल के आस-पास के जंगलों में भीषण आग लगगई. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि कई किमी दूर तक भी देखी जा सकती हैं. आग से आस-पास के गांवों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मची है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.

टिहरी के जंगलों में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ेंः चिपको आंदोलन @48: महिलाओं ने पेड़ों से लिपटकर की थी जंगल की रक्षा, केंद्र को देना पड़ा था दखल

बता दें कि टिहरी जिले के कई इलाकों के जंगल आग की चपेट में आए हुए हैं. आग से लाखों की वन संपदा नष्ट हो रही है. दूसरी तरफ वन विभाग पूरे साधन न होने के कारण आग बुझाने में नाकाम है. आग से जंगली जानवरों को भी खासा नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ इलाके में तापमान भी बढ़ गया है. वन विभाग और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 26, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details