नई टिहरीःनिवाल गांव के धनपाल सिंह ने हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की टिहरी यूनिट जिला अस्पताल बौराड़ी को एक कानूनी नोटिस भेजा है. धनपाल का कहना है कि उसे मामूली पथरी की शिकायत थी. वह नई टिहरी स्थित जिला अस्पताल बौराड़ी अपना इलाज कराने गया. आरोप है कि डॉक्टर ने उसके शरीर के एक नाजुक हिस्से में नसों का गुच्छा होना बताया और तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी. इस पर उसने बौराड़ी के बजाय एम्स ऋषिकेश में अपना इलाज कराना बेहतर समझा. जब वहां उसे हकीकत पता लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, अचानक उठे पेट दर्द से परेशान धनपाल जब इलाज कराने बौराड़ी जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने उसे शरीर के नाजुक हिस्से में नसों का गुच्छा होना बताया. धनपाल के मुताबिक, डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन की भी सलाह दी. लेकिन धनपाल ऑपरेशन पर राजी नहीं हुआ. उसने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर डॉक्टरों से सलाह ली. एम्स के डॉक्टरों ने धनपाल को बताया कि उसकी बीमारी गम्भीर नहीं है. ये मात्र पथरी की शिकायत है जो कुछ जरूरी दवाइयां लेकर ठीक हो जाएगी.
पढ़ेंः जिला अस्पताल बौराड़ी में नर्सिंग स्टाफ ने प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप