धनौल्टीःमैंडखाल-गैर-विकोल मोटरमार्ग पर बेकाबू वाहन गहरी खाई में गिर गया है. जिसकी वजह से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मैंडखाल-गैर-विकोल मोटरमार्ग पर लवाणी के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक अपने ससुराल मैंडखाल के इडियान गांव से लवाणी लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया.
धनौल्टीः बेकाबू वाहन खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत - धनौल्टी न्यूज
धनौल्टी के लवाणी के पास वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसा
ये भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी
वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर को शव को खाई से बाहर निकाला. मृतक की पहचान लवाणी के पुलम सिंह के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.