टिहरीःचंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) पर ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके तहत चंबा में एक टनल भी बनाया जा रहा है, लेकिन टनल स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. बीते रात भी निर्माणाधीन टनल के ऊपरी हिस्से में बना मकान का हिस्सा ढह गया. हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना के बाद भवन स्वामी ने बीआरओ और कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, एसडीएम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
बताया जा रहा है कि टनल निर्माण के चलते जनवरी महीने से मकान में दरारें पड़ रही थी. जिसे देखते फरवरी में पूरे मकान को खाली करा दिया गया था. भवन स्वामी संजय नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीआरओ और कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने बीआरओ और निर्माणदायी संस्था के खिलाफ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम त्रिवेंद्र से मामले की शिकायत करने की बात कही है. साथ ही कहा कि वो कई बार जिला प्रशासन को मामले से अवगत करवा चुके हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.