धनौल्टी:जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) में एक आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि पीड़ित सपरिवार किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गया हुआ था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) निवासी जग्गीदास के आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. गनीमत रही कि जग्गीदास सपरिवार अन्य किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गए हुए थे. सुबह जब वह लौटे तो घर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था. घर में रखे कपड़े, चारपाई, बिस्तर, सन्दूक भी जल कर राख हो चुके थे.