उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थत्यूड़-बंगसिल मोटरमार्ग पर खाई में गिरा बोलेरो कैंपर, एक लड़की की मौत - Dhanaulti latest news

थत्यूड़-बंगसिल मोटरमार्ग पर एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गया. हादसे में एक लड़की की मौत हो गई.

girl-died-when-a-bolero-camper-fell-into-a-gorge-on-the-thatyud-bangsil-motorway
थत्यूड़-बंगसिल मोटरमार्ग पर खाई में गिरा बोलेरो कैंपर

By

Published : Jul 12, 2021, 2:58 PM IST

धनौल्टी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के थत्यूड़-बंगसिल मोटर मार्ग पर ओतंण से थत्यूड़ आ रहा बोलेरो कैंपर खाई में गिर गया. कैंपर की चपेट में आने से जंगल में बकरी चुगा रही एक बालिका की भी मौत हो गई. इस घटना में चालक सतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया गया.

घटनाक्रम के अनुसार आज ओतंण गांव से शटरिंग का सामान लाते हुए एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर तेवा गांव के पास खाई में गिर गया. हादसे में जंगल में बकरी चुगा रही तेवा गांव की 16 वर्षीय लड़की बोलेरो के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल लड़की ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार कुणजेठी गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों में खुशी

वहीं बोलेरो की चपेट में आने से तीन बकरियों की भी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन व आसपास के लोगों ने चालक को बाहर निकाला. घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details