धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रमोल गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 9 घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है. बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही थी. कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र में रमोल गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के वक्त बस में करीब 22 लोग सवार थे, जिसमें 9 चोटिल हुए हैं.
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी पढ़ें-खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में परिवार की तीन महिलाओं की मौत , 3 गंभीर रूप से घायल
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम ले जाया गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया. वहीं पांच को हायर सेंटर बौराड़ी भेजा गया है.
घायलों के नाम
- कविता (30) पत्नी अरविंद, ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया.
- आराध्या (5) पुत्री अरविंद निवासी ग्राम मंजरुवाल पो. मैण्डखाल तहसील कण्डीसौड़.
- मिथलेश (50) पत्नी विनोद कुमार, पशुपालन विभाग कण्डीसौड़ जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर किया गया.
- बहादुर (33) पुत्र टेकनारायण ठाकुर, आईटीबीपी 12 बटालियन मातली उत्तरकाशी, निवासी झारखंड.
- भक्त बहादुर (36) पुत्र सरंजन सिंह, निवासी नेपाल.
- सुमन नासकर (27) पुत्र शंकर नासकर.
- मधुमिता (22) पत्नि सुमन नासकर, निवासी कोलकत्ता.
- हेमराज (38) पुत्र मांगले, निवासी नेपाल.
- प्रियंका (19) पुत्री शंकर नासकर कोलकाता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.