उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में मिले 9 जमाती, प्रशासन ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में जुटा, मस्जिद को किया गया सैनिटाइज - टिहरी में मिले नौ जमाती

पुलिस सभी जमातियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर मस्जिद को सैनिटाइज किया गया है. जो जमाती बाहर से आए थे उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

tehri corona tablighi jamaat
टिहरी में मिले तब्लीगी जमात के 9 सदस्य

By

Published : Apr 2, 2020, 8:13 AM IST

टिहरी: दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात का कनेक्शन अब उत्तराखंड के टिहरी जिले से भी जुड़ गया है. बौराड़ी मस्जिद में पौड़ी और बिजनौर से आए जमातियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. प्रशासन उनसे इस दौरान मिलने वाले लोगों की जानकारी ले रहा है. इसके अलावा प्रशासन ने बौराड़ी मस्जिद में आये जमातियों को होम क्वारंटाइन में रहने के दिए निर्देश हैं. इसके साथ ही बौराड़ी मस्जिद को भी सैनिटाइज किया गया.

जानकारी के मुताबिक एक मार्च में पौड़ी और बिजनौर से नौ जमाती जमात में टिहरी आए थे. सभी जमाती बौराड़ी मस्जिद में रुके थे. इसके अलावा 27 मार्च को भी नौ जमाती दिल्ली से टिहरी पहुंचे थे. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियों की जांच की और सभी को सामान्य पाया.

एसडीएम पी राम चौहान के मुताबिक चमोली, पौड़ी और बिजनौर से कुल 18 जमाती टिहरी आए थे, जो शहर की दो-तीन मस्जिदों में रुके हुए थे. सभी की जांच की गई है. इन सभी को मस्जिद में ही होम क्वारंटाइन में रहने में निर्देश दिए हैं. इनकी यात्रा हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें-लक्सर: जमात से लौटे 52 लोग क्वॉरंटाइन

वहीं टिहरी नगर पालिका ने बौराड़ी की दो बड़ी मस्जिदों को सैनिटाइज किया है. पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने उन भवनों की लिस्ट दी थी जहां पर लोग बाहर से आए थे. इसके बाद नगरपालिका ने उन्हें सैनिटाइज किया. भवनों के मुख्य गेट पर और दरवाजों पर पोस्टर लगाये गये हैं कि इन लोगों से न मिलें, क्योंकि ये लोग बाहर से आए हैं. इनको 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details