टिहरी:टिहरी जिले के तहसील देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव में जंगली मशरूम खाने से एक महिला सहित 8 मजदूरों की हालत बिगड़ गई है. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है.
मजदूरों को शुरू हुए उल्टी दस्त:मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों ने रात को जंगली मशरूम खा लिये थे, जिसको खाने के बाद सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गए और वह बेसुध हो गए. उनकी इस स्थिति को देखकर अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना गांव के पूर्व प्रधान को दी. सूचना मिलने के बाद पूर्व प्रधान ने तत्काल कांडीखाल स्थित निजी क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर मजदूरों का उपचार शुरू करवाया, लेकिन आज फिर से उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़ेंगे प्रदेश के 350 स्कूल, नए ट्रेड शामिल करने की भी तैयारी