उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

715 प्रवासी पहुंचे टिहरी, स्क्रीनिंग के बाद हुए क्वारंटाइन - migrants

राज्य सरकार के मदद से 715 प्रवासी लोगों को टिहरी पहुंचाया गया है. मुनि की रेती में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया.

uttarakhand
प्रवासी

By

Published : May 8, 2020, 11:37 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:06 AM IST

टिहरी:देशव्यापी लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी लोगों का उत्तराखंड में आना शुरू हो गया है. इस बीच राज्य सरकार के मदद से 715 लोग टिहरी पहुंचे. देशव्यापी लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी हो रही है.

शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों से आए 715 लोगों को मुनि की रेती में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारंटाइन किया जा रहा है. इससे पहले वाहनों को सैनेटाइज कर लोगों को बैठाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया.

पढ़ें:वित्तीय वर्ष में किसानों को 2,000 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य

टिहरी पहुंचे 715 व्यक्तियों में तहसील टिहरी के 66, कीर्तिनगर 57, देवप्रयाग 49, कंडिसोड 36, गजा 68, नरेंद्र नगर 57, धनोल्टी 50, जाखणीधार 88, घनसाली 142, नैनबाग 12, मदन नेगी 32, प्रताप नगर 58 शामिल है. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं टिहरी पहुंचने पर प्रवासी लोग काफी खुश नजर आएं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details