धनौल्टी:कल टिहरी के थौलधार ब्लॉक के पास खाई में गिरने से मैक्स में सवार 6 लोगों की जान चली गई थी. वहीं आज सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए थे, जिनका जिला अस्पताल बौराड़ी में इलाज चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक में ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास शुक्रवार को हुई मैक्स दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 4 लोग हादसे में घायल हो गए. शुक्रवार को हुई घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है. वही दूसरी ओर दुर्घटना में मारे गए सभी छह लोगों का पोस्टमार्टम करने के बाद आज कोटी कॉलोनी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके अन्तिम संस्कार में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने अंतिम विदाई दी.