उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: कोटी कॉलोनी में एक साथ जली छह चिताएं, कांप उठे दिल - 6 dead person funeral in dhanaulti

शुक्रवार को टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक में ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास हुई मैक्स दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी. जिसका आज धनौल्टी के कोटी कालोनी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

dhanaulti
दुर्घटनाग्रस्त लोगों का अंतिम संस्कार

By

Published : Mar 7, 2020, 10:13 PM IST

धनौल्टी:कल टिहरी के थौलधार ब्लॉक के पास खाई में गिरने से मैक्स में सवार 6 लोगों की जान चली गई थी. वहीं आज सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए थे, जिनका जिला अस्पताल बौराड़ी में इलाज चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक में ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास शुक्रवार को हुई मैक्स दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 4 लोग हादसे में घायल हो गए. शुक्रवार को हुई घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है. वही दूसरी ओर दुर्घटना में मारे गए सभी छह लोगों का पोस्टमार्टम करने के बाद आज कोटी कॉलोनी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके अन्तिम संस्कार में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, धनौल्टी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत

बौराड़ी अस्पताल के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि घायल चार में से दो लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है, जिनकी स्थिति को देखते हुए जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं दो अन्य घायलों की स्थिति भी अभी स्थिर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद से क्षेत्र के नेरी, बरनू, तिखोन, भमोरीखाल, डांग गुसाईं में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details