टिहरी: प्रतापनगर की पहाड़ी पर 50 करोड़ साल पुराना स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स मिला है. इन स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स को परीक्षण के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय भेजा गया था. देश के प्रसिद्ध भू-विज्ञानी प्रो. बहादुर सिंह कोटलिया इस पर अध्ययन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ी पर्वत में कई अन्य स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स भी मौजूद हैं. इससे अब टिहरी वन प्रभाग भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.
टिहरी वन प्रभाग के प्रतापनगर ब्लॉक में समुद्रतल से 8,367 फीट की ऊंचाई पर स्थित पीड़ी पर्वत में करोड़ों साल पुराना स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स (जीवाश्म) मिला है. इसी साल सितंबर में वन विभाग की टीम ने यहां का दौरा किया था. प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि सितम्बर में टिहरी दौरे पर आए कुमाऊं विश्वविद्यालय में तैनात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के भू-विज्ञानी प्रो. बहादुर सिंह कोटलिया से इस संबंध में चर्चा कर स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स की जांच का आग्रह किया गया था.
पढ़ें-कांग्रेस का राजभवन कूच, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी पुलिस हिरासत में
प्रो. कोटलिया ने संभावना जताई कि इस स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल्स की उम्र लगभग 50 करोड़ साल हो सकती है. इस तरह के जीवाश्म करोड़ों साल पहले सरीसृप वर्ग के जीव रहे होंगे. इसलिए इसमें मौजूद तत्वों की जांच की जा रही है.