टिहरी:कैंपटी नैनबाग थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को नहीं दी.
टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र के एक गांव में रविवार के दिन 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को ही आरोपी महेंद्र सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. लेकिन इस मामले में पुलिस की बड़ी चूक भी सामने आई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित बच्ची होने के बाद भी जिला बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी नहीं दी.