प्रतापनगर: लंबगांव के स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय चोण्ड को तहसील स्तर का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस समय इसमें 29 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जबकि 7 लोगों को लंबगांव के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है.
स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. रानी ने बताया कि अब तक 39 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. ये लोग महाराष्ट्र से आए हैं. हालांकि किसी में भी कोरोना के लक्षण अभी तक दिखाई नहीं दिए हैं. इन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. अब तक 39 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 37 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.