टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन भी पूरी तैयारी में लगा हुआ है. मंगलवार को टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने टिहरी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया है. यहां पर 300 बेड का कोविड सेंटर बनाया जाना है. जिसमें से 100 बेड बेड ऑक्सीजन के होगे.
टिहरी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी को कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस अमित राय समेत संबंधित अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 4 गुना बढ़ा कोविड बायो मेडिकल वेस्ट, ऐसे हो रहा निस्तारण