उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के बगीद गांव में मिले 39 नए संक्रमित, DM ने कॉलेज का किया निरीक्षण - DM ने किया हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण

टिहरी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी को कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस अमित राय समेत संबंधित अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए है.

Tehri corona
Tehri corona

By

Published : May 4, 2021, 5:41 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन भी पूरी तैयारी में लगा हुआ है. मंगलवार को टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने टिहरी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया है. यहां पर 300 बेड का कोविड सेंटर बनाया जाना है. जिसमें से 100 बेड बेड ऑक्सीजन के होगे.

बगीद गांव में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले.

टिहरी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी को कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस अमित राय समेत संबंधित अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 4 गुना बढ़ा कोविड बायो मेडिकल वेस्ट, ऐसे हो रहा निस्तारण

बगीद गांव में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले

टिहरी जिले में गजा तहसील के बगीद गांव में 39 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बगीदा गांव की प्रधान लक्ष्मी देवी चौहान के अनुरोध पर 40 परिवारों का टेस्ट किया था. जिसमें से 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

तहसील प्रशासन में तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. इसके बाद अन्य लोगों के सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए गए है. गांव में रहने वाले सभी लोगों के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं टेलीफोन नम्बर जारी किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

Tehri corona

ABOUT THE AUTHOR

...view details