प्रतापनगरःटिहरी के प्रतापनगर में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में संपन्न होना था, लेकिन डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव क्वारंटाइन में हैं. इस कारण सीडीओ अभिषेक रोहिला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप लगाया गया. कैंप में कुल 65 शिकायतें पंजीकृत की गईं. इसमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. वहीं, कई अधिकारी कैंप में ही नहीं पहुंचे. जिस पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही.
प्रतापनगर में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम खानापूर्ति साबित होता दिखाई दिया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी लगभग नदारद पाए गए. जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी व तहसील स्तरीय ही अधिकारी में मौजूद रहे. कार्यक्रम में 65 शिकायतें दर्ज हुई हैं. जिनमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जबकि, अधिकारियों के मौजूद न होने के कारण कई शिकायतें लंबित रहीं.