उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: बूढ़ा केदार के पास खाई में गिरी बाइक, तीन घायलों को भेजा गया ऋषिकेश एम्स - 3 people injured in accident

टिहरी में बाइक खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से इन्हें ऋषिकेश एम्स हायर सेंटर भेजा गया.

tehri
दुर्घटना में 3 घायल

By

Published : Feb 21, 2020, 10:17 AM IST

टिहरी: बूढ़ा केदार के पास सड़क पर मलबा होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों को घायल अवस्था में बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत गंभीर होने के कारण घायलों को ऋषिकेश एम्स हायर सेंटर रेफर किया गया है.

दुर्घटना में तीन घायल

बताया जा रहा है कि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बूढ़ा केदार के पास तीन लोग बाइक सवार होकर अपने घर पिन्सवाड़ गांव जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते पर मलबा होने से बाइक अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में तीनों बाइक सवार को गंभीरे चोंटे आई है. घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया. जिन्हें बलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने घायलों को ऋषिकेश एम्स हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:हरिद्वारः शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

डॉक्टरों का कहना है कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन स्थिति खराब होने के चलते सभी को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं हादसे पर घनसाली विधायक शक्ति लाल ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि रास्ते में कहीं भी एंबुलेंस को जरूरत पड़े तो तुरंत व्यवस्था की जाए ताकि घायलों को समय से एम्स पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details