धनोल्टीःकंडीसौड़ के नगुण पट्टी के गैर (नगुण) गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक बच्चे की मौत बीते एक अगस्त को ही हो गई थी. जबकि दो लोगों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अभी भी दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीते 30 जुलाई की शाम को गैर (नगुण) गांव में सुमन लाल का परिवार जंगल से मशरूम लाया था. अगले दिन 31 जुलाई को उन्होंने मशरूम की सब्जी बनाकर खाई. जिसके बाद से ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों ने आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक केंद्र छाम पहुंचाया.
ये भी पढे़ंःशिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब
जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ब्लड जांच करने की सलाह दी. जिसके बाद सभी वापस घर लौट गए, लेकिन रात में अभिराज पुत्र सुमन लाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अभिराज को दून के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां बीते एक अगस्त की सुबह अभिराज की मौत हो गई.