उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी में दबे 3 मजदूर, एक की हालत गंभीर

जाखणीधार ब्लॉक में कोटी सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी में दबे 3 मजदूर. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाला. जिससे उनकी जान बच गई.

टिहरी में सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी में दबे 3 मजदूर

By

Published : Mar 10, 2019, 9:07 PM IST

टिहरीःजाखणीधार ब्लॉक के कोटी में सड़क निर्माण के दौरान हादसा हो गया. सड़क निर्माण में लगे तीन मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला. साथ ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.


जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक में कोटी सड़क निर्माण के दौरान तीन मजदूर मलबे में दब गए. आस-पास काम कर रहे लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाला. जिससे उनकी जान बच गई.

जानकारी देती पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल.


वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें टीएचडीसी के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो का इलाज कर छुट्टी दे दी गई, जबकि हादसे का शिकार हुई एक महिला सुलोचना की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल बौराड़ी में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details