टिहरी: पार्टी और सरकार की कार्यशैली से नराजा दो दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी का दामन थाम लिया. पूर्व की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने हाल ही में उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाई है. जिसको आगे बढ़ाने के लिए अब दिनेश धनै कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगे हैं.
बीजेपी छोड़कर उत्तराखंड जन एकता पार्टी में शामिल हुए 24 युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे बीजेपी संगठन में काफी लंबे समय से काम कर रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय दलों की रीति और नीति दिल्ली से चलती है. जिस कारण उत्तराखंड की मूल अवधारणा भटक गई है. इसीलिए उन सभी ने बीजेपी छोड़कर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा है. बीजेपी और कांग्रेस में अपेक्षा के कारण युवा हताश हैं.