टिहरीःकोटी कॉलोनी में स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. इस क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अकादमी का निरीक्षण कर 220 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में अगले 4 से 5 दिन के भीतर 220 आइसोलेशन बेड तैयार करने को कहा गया है. क्योंकि, आने वाले दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जिले में 500 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन बेड तैयार किये जा रहे हैं. 230 बेड सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज में हैं. 220 कोटी कॉलोनी में स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में बनाये जाने हैं.