उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी की एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में बनेंगे 220 आइसोलेशन बेड - आइसोलेशन बेड

कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए टिहरी में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. टिहरी की एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में 220 आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं.

tehri news
एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी

By

Published : May 29, 2020, 8:03 AM IST

Updated : May 29, 2020, 10:43 AM IST

टिहरीःकोटी कॉलोनी में स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. इस क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अकादमी का निरीक्षण कर 220 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए.

आइसोलेशन बेड के बारे में जानकारी देते डीएम मंगेश घिल्डियाल.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में अगले 4 से 5 दिन के भीतर 220 आइसोलेशन बेड तैयार करने को कहा गया है. क्योंकि, आने वाले दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जिले में 500 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन बेड तैयार किये जा रहे हैं. 230 बेड सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज में हैं. 220 कोटी कॉलोनी में स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में बनाये जाने हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग

डीएम ने टिहरी के कई जगहों पर निरीक्षण करने के बाद इन जगहों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि और भी जगहों का चयन किया जा रहा है, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने में दिक्कत ना हो. इन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तैनात की जाएगी जो मरीजों की देखरेख करेगी. डीएम ने कहा कि जो भी क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 29, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details