उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के शीशम झाड़ी इलाके में मिले 21 नए कोरोना मरीज, रैंडम सैंपलिंग का आदेश

टिहरी जिले के शीशम झाड़ी क्षेत्र में दो दिन पहले भी कोरोना से सात मरीज मिले थे, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इलाके में रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए थे.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Aug 6, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 3:55 PM IST

ऋषिकेश/टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऋषिकेश से लगे टिहरी जिले के शीशम झाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के 21 मामले सामने आने के बाद इस इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिलाधिकारी के आदेश पर शीशम झाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम सैंपलिंग कर रही थी. जांच में कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए. हालांकि अभी कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है, यहां मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है.

शीशम झाड़ी इलाके में मिले कोरोना के 21 नए मरीज.

पढ़ें-हल्द्वानी: लापता कोरोना मरीज का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रैंडम सैंपलिंग टीम के इंचार्ज जगदीश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद लगातार क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. गुरुवार को 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अभी और लोगों के भी सैंपल लिए जाने हैं. ऐसे में आशंका है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. अभी तक 160 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जा चुकी है.

बता दें कि दो दिन पहले भी शीशमझाड़ी क्षेत्र में कोरोना से सात मरीज मिले थे. शीशमझाड़ी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details