उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी-चम्बा के पास खाई में गिरी कार, 2 की मौत

टिहरी चम्बा के पास ग्राम साबली में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना

By

Published : Jul 28, 2019, 6:10 PM IST

टिहरी : ठेकेदारों की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है. ऐसी ही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों का भुगतना पड़ा. सड़क पर फैले मलबे के चलते एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि 3 लोग घायल हो गए.

गौरतलब है कि ऑल वेदर रोड के कार्य के चलते बड़े पैमाने पर सड़कों की खुदाई की गई है, जिसका मलबा सड़कों पर जमा है. जिससे वाहनों के आए दिन फिसलने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. लोगों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा मलबे को नहीं हटाया जा रहा है. दूसरी ओर जिला प्रशासन भी इन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

जानकारी के अनुसार टिहरी चम्बा के पास ग्राम साबली में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मारुति 800 नं. यूके 07AA 1811 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. जिसमें 2 की मौत हो गई. मरने वालों में दीपक बहुगुणा पुत्र प्रसाद बहुगुणा, प्रेरणा सेमवाल पुत्री राजेंद्र सिंह (17) शामिल हैं जबकि 3 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः उफनाई नदी में बच्चे कर रहे स्टंट, पुलिस देख रही तमाशा

घायलों के नाम तारा दत्त बहुगुणा पुत्र मुनीन्द्र दत्त बहुगुणा (60), संजना सेमवाल (16) पुत्री राजेंद्र दत्त सेमवाल तथा सक्षम बहुगुणा पुत्र दीपक बहुगुणा (3) निवासी ग्राम साबली थाना चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को मसीह अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details