उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: शराब पीने से टिहरी में दो लोगों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती - टिहरी में शराब से मौत

टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के मरोडा गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग देहरादून के अस्पतालों में भर्ती हैं.

शराब पीने से दो की मौत.

By

Published : Mar 7, 2019, 2:20 AM IST

Updated : Mar 7, 2019, 10:29 AM IST

टिहरी: जनपद के जौनपुर ब्लॉक के मरोडा गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग देहरादून के अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि कच्ची जहरीली शराब पीने से इन लोगों की हालत खराब हुई थी. हालांकि दून अस्पताल में जिस व्यक्ति की मौत हुई उसे लेकर चिकित्सकों का कहना है कि वो क्रॉनिक अल्कोहलिक (शराब पीने का आदी) का शिकार है. वहीं पुलिस और आबकारी विभाग इस मामले की जांच में जुट गए हैं और डीजी क्राइम अशोक कुमार ने इस मामले को लेकर एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट तलब की है.

पढ़ें:खनन माफिया के खिलाफ डीएम दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई, कई स्टोन क्रेशर और वाहन सीज

बता दें कि टिहरी के मरोड़ा गांव के निवासी सोना सिंह को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोना सिंह के परिजनों ने चिकित्सकों को बताया था कि सोना सिंह ने शराब पी थी, जिसके बाद से ही हालत खराब हो गई. जिसके बाद देर शाम खबर आई कि मरोड़ा गांव के ही एक व्यक्ति जय सिंह को भी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि हरि सिंह नाम के व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में ऊर्ती कराया गया है और साथ ही मरोड़ा गांव के ही एक व्यक्ति की शराब पीने से मौत हो गई.

पढ़ें:राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे से कांग्रेस को मिलेगी संजीवनी, तैयारी में जुटी पार्टी

हालांकि अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन लोगों की मौत मिलावटी या जहरीली शराब पीने से हुई है. लेकिन जिस तरह का सुबह से लेकर शाम का घटना घटी उससे इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि शराब मिलावटी रही होगी.

वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीजी क्राइम अशोक कुमार ने एसएसपी टिहरी से भी रिपोर्ट तबल की है. साथ ही आबकारी आयुक्त दिपेंद्र चौधरी ने बताया कि आबकारी टीम को मौके पर भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Mar 7, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details