टिहरी:देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के टिहरी से सामने आया है. जहां कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के भाग जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया था. रविवार को 20 कोरोना संक्रमित भाग निकले हैं. संक्रमित मरीजों के कोविड केयर सेंटर से भागने के मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में दूसरी बार कोविड केयर सेंटर से संक्रमित मरीजों के भागने का मामला सामने आया है.
अस्पताल से फरार देश के विभिन्न हिस्सों हैं. साथ ही फरार मरीजों में दो उत्तराखंड के भी बताए जा रहे हैं. सभी भागे हुए कोरोना संक्रमितों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 38 मरीज भर्ती थे. लेकिन देर रात मरीजों की जांच करने डॉक्टर जब वॉर्ड में पहुंचे तो वहां सिर्फ 18 मरीज ही मौजूद थे. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.