टिहरी:मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में सीडीओ अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी. सीडीओ ने विभागों को निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निदान करें और सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करें.
शिविर में 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही सीडीओ ने निस्तारण किया. शेष शिकायतों को दो सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये. शिविर में पंचायती राज विभाग ने 7 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की. स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों की स्वास्थ्य जांचकर दवा वितरित की तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने 11 लोगों को दवा वितरण का काम किया.
कैंप में लोगों की अधिकांश शिकायतें ग्राम्य विकास, लोनिवि, पेयजल निगम, पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित रहीं. ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित शिकायत में ग्राम दंदेली से रमेश बेलवाल ने फलदार पौधे उपलब्ध करवाये जाने, ग्राम नकोट से प्रवीन सिंह मखलोगा व ग्राम फैगुल से शूरवीर सिंह धनोला ने शौचालय निर्माण, ग्राम नकोट से दिलवीर सिंह मखलोगा ने मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का कार्यादेश उपलब्ध कराने और ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा ने मोटर मार्ग विषयक शिकायत दर्ज करवाई.