पौड़ी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसे जिला मुख्यालय में निर्वाचन आयोग की टीम कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है. गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 कर्मचारी नदारद रहे, जिन पर जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पौड़ी जिला मुख्यालय में दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कर्मचारी नदारद रहे, जिस पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने सभी 15 कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है, यदि इसमें कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.