उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कर्मचारी नदारद, DM ने FIR दर्ज कराने का आदेश दिया - जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपना रखा है. गुरुवार को पौड़ी जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण के दौरान 15 कर्मचारी नदारद रहे. इन नदारद कर्मचारियों के खिलाफ पौड़ी जिलाधिकारी ने एफआईआर कराने का आदेश दिया है.

DM orders to register FIR
उत्तराखंड चुनाव 2022

By

Published : Feb 3, 2022, 6:55 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसे जिला मुख्यालय में निर्वाचन आयोग की टीम कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है. गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 कर्मचारी नदारद रहे, जिन पर जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पौड़ी जिला मुख्यालय में दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कर्मचारी नदारद रहे, जिस पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने सभी 15 कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है, यदि इसमें कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें-कांग्रेस ने अवैध खनन के लिए सीएम धामी और यतीश्वरानंद को लिया आड़े हाथ, पढ़िए किसको भेजेंगे जेल

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रशासन ने संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम हाल और जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. इन प्रशिक्षणों में कुल 1,600 कार्मिको को निर्वाचन की तकनीकी जानकारियां दी गई.

उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में 764 के सापेक्ष 757 ने प्रशिक्षण लिया, जबकि जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में 836 के सापेक्ष 828 कार्मिक ही उपस्थित हुए. इन दोनों जगहों के प्रशिक्षण में 15 कार्मिक नदारद रहे. प्रशिक्षण से नदारद 15 कार्मिकों के लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं. नोटिस के बावजूद भी कार्मिक नहीं पहुंचे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details