उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद 14 लोगों की घर वापसी, टिहरी पहुंची बस - बसों से घर वापसी

हरियाणा और पंजाब से लौटे 14 लोगों को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पर पौंटा साहिब में क्वॉरेंटाइन किया गया था. एक महीने का क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद उत्तराखंड सरकार बसों के जरिए इन्हें घर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में 14 लोगों को लेकर एक बस टिहरी पहुंची. इस बस में 2 लोग टिहरी जिले और 12 उत्तरकाशी जिले के शामिल हैं.

tehri news
रोडवेज बस

By

Published : Apr 28, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 3:40 PM IST

टिहरीःकोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंस हुए हैं. सरकार धीरे-धीरे फंसे हुए लोगों को घर भेज रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार पौंटा साहिब में क्वॉरेटाइन पूरा कर चुके लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए देहरादून लाई. देहरादून से 14 लोगों को उनके घर टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया. बस से टिहरी पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें कागजी प्रक्रिया के लिए घंटों से रोका गया.

क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद 14 लोगों की घर वापसी.

दरअसल, हरियाणा और पंजाब से आ रहे 14 लोगों को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पौंटा साहिब के राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. एक महीने का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद उत्तराखंड सरकार, परिवहन निगम की बसों के जरिए इन्हें घर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में 14 लोगों को लेकर एक बस टिहरी पहुंची. इस बस में 2 लोग टिहरी जिले और 12 उत्तरकाशी जिले के शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःछात्रों के भविष्य पर नेटवर्क की बाधा, कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई

उत्तराखंड परिवहन निगम की ये बस इन लोगों को लेकर सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंच गई थी. लेकिन प्रशासन की धीमी कार्य प्रणाली के चलते इन लोगों को दो-तीन घंटे तक बस में बैठे रहना पड़ा. कागजी कार्रवाई करने में जिला प्रशासन की लेट-लतीफी भी देखने को मिली. बस में सवार उत्तरकाशी के चमन लाल ने कहा कि उन्होंने सुबह 6 बजे चाय पी थी और चाय पीने के बाद प्रशासन ने खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की. जिस कारण वो भूख से परेशान हो गए.

Last Updated : Apr 28, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details