टिहरी: जिले के भेंटी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के रहने वाले रामलाल ने बॉल लगने पर 11 वर्षीय महेश को गोली मार दी. गोली लगने से महेश पुत्र गंगा लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को बेलेश्वर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होते देख उसे ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय महेश गांव में अपने दोस्तों के साथ बॉल खेल रहा था. तभी बॉल गांव के ही रामलाल और विजेंद्र कंडारी को लग गई, जिससे रामलाल ने गुस्से में घर से बंदूक लाकर बालक के ऊपर फायर कर दी, जिससे महेश का पूरा मुंह छर्रे से लहूलुहान हो गया.