उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेन्द्रनगर से 11 कार्यालय होंगे नई टिहरी शिफ्ट, शासनादेश जारी

इस आदेश के बाद नई टिहरी के नागरिक मंच ने खुशी जताई है. नागरिक मंच के अध्यक्ष चंडी प्रसाद डबराल ने कहा नरेंद्रनगर से सभी दप्तरों को नई टिहरी आने से सभी दप्तर एक जगह हो जाएंगे. अब लोगों को समस्या लेकर दो-दो जगह भटकना नही पड़ेगा.

etv bharattehri
नरेन्द्रनगर से 11 कार्यालय होंगे नई टिहरी शिफ्ट

By

Published : Feb 15, 2020, 12:37 PM IST

टिहरी:नगरवासियों की सालों पुरानी मांग अब जल्द पूरी होने वाली है. जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट के आदेश पर नरेंद्रनगर में स्थित 11 कार्यालयों को नई टिहरी जिला मुख्यालय में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी किया गया है. हाई कोर्ट ने अविभाजित उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या 946-दिनांक 24-02-1987 हवाला देते हुए प्रशासन को यह आदेश दिया था. जिसमें नरेंद्रनगर स्थित समस्त राज्य सरकार के कार्यालयों को द्वितीय चरण में नई टिहरी में स्थानांतरित करने को कहा गया है.

शासनादेश.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा संख्या 653/2012 के द्वारा नरेंद्रनगर में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों को जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थानांतरित किए जाने की घोषणा की गई है. इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल की खंडपीठ रिट पिटीशन संख्या 84-2016 बनाम उत्तराखंड राज्य और अन्य में नरेंद्रनगर में संचालित राज्य सरकार के कार्यालयों को 28-9-2016 के द्वारा स्थानांतरित किए जाने की बात कही गई थी. जिसमें मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय, जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, परियोजना अधिकारी उरेडा, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा सहकारी समिति, और पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलाधिकारी ने हाईकोर्ट में आदेशो पालन करते हुए 11 कार्यालयों को नरेंद्रनगर से नई टिहरी स्थानांतरण करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़े:जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिला नागरिक मंच, सौंपा ज्ञापन

वहीं, इस आदेश के बाद नई टिहरी के नागरिक मंच ने खुशी जताई है. नागरिक मंच के अध्यक्ष चंडी प्रसाद डबराल ने कहा नरेंद्रनगर से सभी दप्तरों को नई टिहरी आने से सभी दप्तर एक जगह हो जाएंगे. अब लोगों को समस्या लेकर दो-दो जगह भटकना नही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details