टिहरी:नगरवासियों की सालों पुरानी मांग अब जल्द पूरी होने वाली है. जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट के आदेश पर नरेंद्रनगर में स्थित 11 कार्यालयों को नई टिहरी जिला मुख्यालय में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी किया गया है. हाई कोर्ट ने अविभाजित उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या 946-दिनांक 24-02-1987 हवाला देते हुए प्रशासन को यह आदेश दिया था. जिसमें नरेंद्रनगर स्थित समस्त राज्य सरकार के कार्यालयों को द्वितीय चरण में नई टिहरी में स्थानांतरित करने को कहा गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा संख्या 653/2012 के द्वारा नरेंद्रनगर में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों को जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थानांतरित किए जाने की घोषणा की गई है. इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल की खंडपीठ रिट पिटीशन संख्या 84-2016 बनाम उत्तराखंड राज्य और अन्य में नरेंद्रनगर में संचालित राज्य सरकार के कार्यालयों को 28-9-2016 के द्वारा स्थानांतरित किए जाने की बात कही गई थी. जिसमें मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय, जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, परियोजना अधिकारी उरेडा, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा सहकारी समिति, और पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलाधिकारी ने हाईकोर्ट में आदेशो पालन करते हुए 11 कार्यालयों को नरेंद्रनगर से नई टिहरी स्थानांतरण करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया गया है.