टिहरी:रविवार को टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ पुरानी जोगत रोड ब्लॉक मुख्यालय के पास लगभग सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समा गया है. जिससे चिन्यालीसौड़ के पास आवासीय कॉलोनी, बिजलवान मोहल्ला और चिन्यालीसौड़ पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं, ग्रामीणों के लिए यह सड़क ही आवाजाही का मुख्य साधन है. ऐसे में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मोटर मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी झील का जलस्तर 827 आरएल मीटर बढ़ गया है. उत्तराखंड सरकार ने कुछ दिन पहले टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर तक भरने की परमिशन दी है और झील के जलस्तर बढ़ने से झील के आसपास बसे गांव की जमीनों पर कटाव होने का खतरा बढ़ गया है.