रुद्रप्रयाग: राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहिला के सहारनपुर का विशेष ध्यान रखने के बयान पर आक्रोशित उत्तराखंड क्रान्ति दल के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की.
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश बर्तवाल एवं केन्द्रीय महामंत्री सुबोध नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलन की अवधारणा के विपरीत तत्कालीन भाजपा सरकार ने मैदानी क्षेत्रों को उत्तराखंड के साथ मिलाकर पर्वतीय क्षेत्र की अवधारणा को खत्म किया.