उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम पर पैर फिसलने से बहा युवक, SDRF कर रही खोज - अलकनंदा और मंदाकिनी संगम में बहा युवक

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम पर एक युवक का पैर फिसल गया. कुछ दिन पहले एक महिला इसी तरह के हादसे का शिकार हुई थी.

ETV BHARAT
जल पुलिस

By

Published : Feb 21, 2020, 11:29 PM IST

रुद्रप्रयाग:नगर में स्थित अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर एक युवक का पैर फिसल गया और वह बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन युवक का पता नहीं लगा.

रुद्रप्रयाग में युवक बहा.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम सवा चार बजे 23 साल का सुमित अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर पहुंचा. नदी के पास उसका पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में बह गया. सुमित राजस्थान का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली निरीक्षक केएस बिष्ट फोर्स के साथ पहुंचे. जबकि फायर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. गोताखोरों के काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका.

ये भी पढें:HNB विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, किया गया जागरुक

बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को इस तरह की घटना हो चुकी हैं. उस दौरान बच्छणस्यूं पट्टी के गहड़खाल की रहने वाली नमिता देवी गंगाजल भरने के लिए अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर पहुंची. इस दौरान गंगा जल भरते समय नमिता का पैर फिसल गया और वो नदी में बह गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details