उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया शिक्षा का महत्व

नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उप प्रधान विजय बत्र्वाल ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को शिक्षा के प्रति गंभीर होने के लिए प्रेरणा दी.

rudraprayag
युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2021, 9:41 AM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम सतेराखाल में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं से भी रूबरू कराया गया. इसके अलावा स्वरोजगार के नए अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई.

उप प्रधान विजय बत्र्वाल ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को शिक्षा के प्रति गंभीर होने के लिए प्रेरणा दी और सरकार की ओर से की गई पहल "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं" एवं जल जागरण अभियान के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जीवन अपने लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम और लगन से मेहनत करनी चाहिए. क्यूंकि परिश्रम करने से ही सफलता की प्राप्ति होती है. नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने युवा संसद कार्यक्रम में पोला, सतेरा, नारी, सन, बिज्वाणा, स्यूपुरी, सिमतौली, सतेराखाल, रतूडा और भाणाधार गांव से प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झुलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को प्रतिभाग करते हुए अपने शब्दों और बोलने की कला पर ही नहीं बल्कि अपने शारीरिक हाव-भाव पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदे्दश्य युवाओं को संसद की प्रक्रिया को समझाना और संसद में अपने विचारों को किस प्रकार व्यक्त किया जाता है, इसके लिए उन्हें मंच प्रदान करना हैं. कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जल जागरण अभियान की भी जानकारी दी और वर्षा जल संचय करने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में मीठा नीम दिलाएगा रोजगार, गढ़वाल विवि तैयार करेगा एक लाख पौध

युवा संसद कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आदर्श गावं, गणतंत्र, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ और जल जागरण जैसे विषयों पर सभी युवा प्रतिभागियों द्वारा अपने विचारों को मंच पर रखा गया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान रवीन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान मनीषा एवं नेहा और तृतीय स्थान दिव्यांशी एवं गीता उप्रेती ने प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details